.

.
.

मुबारकपुर : सराहनीय ! तिहरे हत्याकांड में घायल मासूम बच्चों की विधायक ने ली पूरी जिम्मेदारी

विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने इलाज का खर्च देने के साथ ही परवरिश व बेहतर शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया

आजमगढ़: मुबाकरपुर विधान सभा  क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम गुडडू जमाली ने एक ऐसी मिशाल पेश की है जो न केवल राजनैतिक व्यक्तियों के लिए  एक सीख होगी साथ ही समाज के ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से भी सम्पन्न होने के बाद भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागते है उन्हे भी कुछ करने के लिए मजबूर जरूर करेगा। शनिवार की देर शाम विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली अपने मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के इब्राहिम पुर गांव पहुंचे और तिहरे हत्या कांड के मृतकों के परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही विधायक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए और परिजनों व मुहल्ले के लोगों समक्ष घटना में घायल दोनों मासूम बच्चों की परवरिश व बेहतर शिक्षा दीक्षा का सारा बोझ खुद उठाने का जिम्मा लिया।विधायक ने कहा कि घटना में घायल बच्चों असरा फ़िरदौस व मुहम्मद अयान को दवा इलाज के बाद ठीक होने पर उन्हें मैं अपने खर्च से बेहतर परवरिश व बेहतर शिक्षा दीक्षा दिलाकर एक मिसाल कायम करना चाहता हूं ताकि समाज में एक सन्देश जाय और अन्य लोग भी इस तरह की दरिन्दिगी भरी घटनाओं के पीड़ितों की मदद को आगे आएं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं इस घटना के बारे लगातार पुलिस कप्तान प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह से बात करता रहता हूं मेरा प्रयास है कि इस जघन्य हत्याकांड के असल हत्यारे पकड़े जाये। उल्लेखनीय है कि जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र मे विगत दिनों 25 नवंबर को इब्राहिमपुर  हत्यारे दीवार फाद कर इमरान के घर में घुस आये और लोहे के राड व धारदार हथियार से  प्रहार कर 30 वर्षीय इरफान पुत्र क्यूम, 25 वर्षीय सादिया पत्नी इरफान व चार माह के बेटे नूरअयान तीनों को मौत के घाट उतार दिया था हमलावरों ने 12 वर्षीया आसरा फिरादोश पुत्री इरफान व 4 वर्षीय मो. अयान  को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। तिहरे हत्याकांड ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया तो वहीं पुलिस प्रशासन हत्या के अभियुक्त तक पहुंचने में एड़ी से चोटी लगा दी है और जांच पडताल कर रही है। विधायक के इस कदम की पूरे जनपद में जमकर प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर सलाहुद्दीन प्रधान,हरि प्रकाश राय पूर्व महाप्रधान , आजम नाउप पूर्व महाप्रधान, दानिशपूर्व महाप्रधान,सुलेमान अन्सारी, नोमान प्रधान,मीसम अब्बास शाहआलम,गुड्डू जिम अमिलो ,आदिल प्रधान ,अबुसाद,रिंकू ,कुलवंत,गुड्डू पाही,रतन,सोभा,मिर्ज़ा वसीम बारी,अब्दुल्लाह ,सहित तमाम लोग मौजूद थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment