महोत्सव को तहसील स्तर पर कराने का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर लोक विधाओं को सहेजना है -जिलाधिकारी
मार्टिनगंज महोत्सव में मेंहंदी व रंगोली प्रतियोगिता, समूह गायन/नृत्य, छात्र संसद, अन्ताक्षरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम हुआ
आजमगढ़ 11 दिसम्बर -- आजमगढ़ महोत्सव 2019 के अन्तर्गत तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र में के0वी0 इण्टर कालेज सर्वोदय नगर में आयोजित मार्टिनगंज महोत्सव का वरिष्ठ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लाल चन्द तिवारी द्वारा फीता काट कर तथा सरस्वती चित्र पर माल्र्यापण तथा दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी लाल चन्द तिवारी को शाल देकर सम्मानित किया गया तथा लाल चन्द तिवारी का चरण-स्पर्श कर अभिवादन किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्ची सुन्दरी सिंह को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से तथा जिलाधिकारी संस्थान की तरफ से सभी स्वतन्त्रता सेनानियों का ऋणी है। स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग तथा बलिदान के कारण ही हमें आजादी प्राप्त मिली है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजमगढ़ की धरती शिल्पियों, क्रांतिकारियों, विरांगनाओं तथा साहित्यकारों की है। उन्होेने कहा कि हमारे जनपद की बहुत सी लोक विधाएं लुप्त होती जा रही है जिसमें कहरवा, धोबिया, चैता, फाग, जांघिया, सोहर आदि है। आज हम सभी को इस तरह के कार्यक्रम को कराते रहने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव को तहसील स्तर पर कराने का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मंच मिल सके तथा उनके अन्दर की प्रतिभा सामने आ सकें। इससे बच्चों को निखरने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन के स्पंदन के लिए अपने सांस्कृतिक/लोक विधाओं को जानने की जरूरत है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ की थीम सांग सगड़ी निवासी मनोज यादव द्वारा तैयार किया गया है तथा आजमगढ़ की थीम सांग में शब्द जिलाधिकारी के है, म्यूजिक ए0आर0 रहमान की है तथा गीतकार बृजेश सान्डिल तथा मिनल जैन है। जिलाधिकारी ने बताया कि मोमेण्टो जो दिया जायेगा वह मुहम्मदपुर, रानी की सराय के बच्चों द्वारा वेस्ट मैटेरियल से तैयार किया गया है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्ची सुन्दरी सिंह निवासी ग्राम-पिछौरा, बरदह द्वारा सोहर तथा सोरठी की प्रस्तुति की गयी जो अन्यन्त ही मनमोहक रहा। इसी के साथ ही न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना, जू0हाई स्कूल बेलहरी द्वारा सरस्वती बन्दना, के0वी0 इण्टर कोजल मार्टिनगंज के छात्राओं द्वारा कहरवां, छात्राओं द्वारा पवरियां, प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति की गयी जो अन्यन्त ही मनमोहक रहा तथा आम जनता देखकर भाव-विभोर हो गयी। इसी के साथ ही मार्टिनगंज महोत्सव में मेंहंदी चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, समूह गायन/नृत्य, छात्र संसद, अन्ताक्षरी, नुक्कड़ नाटक, निधि श्रीवास्तव व दल लखनऊ नकटा व लोकनृत्य आदि का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर लालगंज के बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, सदर बीजेपी जिलाध्यक्ष घ्रुव सिंह, प्रचार्य डायट अमरनाथ यादव, एसडीएम धीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेम कुमार राय, एडीओ कापरेटिव पीके सिंह, बीडीओ पीसी राम, मार्टिनगंज के प्रबुद्ध/गणमान्य जन सहित आम जनता उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment