.

.
.

लोक संस्कृतियों,लोक कलाओं के संवर्धन के लिए है 'हुनर रंग महोत्सव' - सुनील दत्त विश्वकर्मा


17वां पांच दिवसीय अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह 'हुनर रंग महोत्सव' 26 दिसंबर से 

आजमगढ़ : 'हुनर' संस्थान द्वारा आयोजित 17वें पांच दिवसीय अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह 'हुनर रंग महोत्सव' के आयोजन की तैयारियों में संस्थान के कलाकार जी-जान से लगे हुए हैं।
शहर के वेस्ली इंटर कॉलेज स्थित मैदान में मंच निर्माण, लाइट व सजावट का काम लगभग पूरा हो गया है। रंगग्राम में अतिथि कलाकारों का आगमन शुरू हो गया है। इसमें उत्कल युवा संगीत समाज कटक, कला संगम गिरिडीह कला निकेतन धनबाद झारखंड, नंद संगीत कला केंद्र खुर्दा उड़ीसा के दल आ चुके हैं, जिनकी प्रस्तुतियां 26 दिसंबर होंगी। महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी एनपी सिंह करेंगे। संस्थान सचिव रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि आज यह आयोजन जनपदवासियों के अगाध प्रेम व सहयोग की बदौलत इन विपरीत परिस्थितियों में भी आयोजित हो रहा है। राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए लोक संस्कृतियों व लोक कलाओं के संवर्धन में पिछले 17 वर्षों से निरंतर होता चला आ रहा है। उद्घाटन सत्र में उड़ीसा, झारखंड के लोक नृत्य, वहीं कला निकेतन धनबाद द्वारा वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा के निर्देशन में नाटक, नौटंकी में झमेला का मंचन होगा। साथ ही जिले के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी राजकुमार शाह के निर्देशन में समूहन कला संस्थान की प्रस्तुति नाटक हंसुली का मंचन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment