डीएम,एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों से अमन चैन कायम रखने की गुजारिश की
आजमगढ़ : जिले में शुक्रवार को पुलिस की चौकसी के बीच जुमे की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा हुई। सुरक्षा दृष्टी से सभी प्रमुख मस्जिदों व संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह से ही फोर्स तैनात रही। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद जिले में एक दिन पूर्व ही हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों के साथ ही प्रमुख मस्जिदों के आस-पास शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही आरएएफ व पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे। एसडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सिटी इलामारन जी, शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह सभी चौकी प्रभारियों के साथ शहर के तकिया, कोट, पहाड़पुर, ब्रह्मस्थान, बदरका, पांडेय बाजार, जामा मस्जिद, दलालघाट, बाज बहादुर आदि मोहल्लों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। सरायमीर प्रतिधिनिधि के अनुसार डीआईजी जे रविद्र गोंड, मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम निजामाबाद प्रियंका प्रियदर्शनी, सीओ फूलपुर रवि शंकर प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ फरिहां, सरायमीर, संजरपुर, खुदादादपुर, फूलपुर व अंबारी आदि क्षेत्रों में भ्रमण्ण कर वहां के हालात की जानकारी ली। इसी के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिलकर अमन चैन रखने की गुजारिश भी की। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने शहर के अलावा मुबारकपुर व बिलरियागंज क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
Blogger Comment
Facebook Comment