.

.
.

आज़मगढ़: किसानो ने सिक्स लेन निर्माण को मनमाने ढंग से खेतों से खनन पर प्रदर्शन किया

आरोप !सिक्स लेन रोड़ पर मिट्टी पाटने के लिऐ ग्राम बमहौर के काश्तकारों के खेत से मिट्टी उठाई जा रही हैं

आज़मगढ़.: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर गाँव में बुधवार को दिन में करीब 1 बजे अवैध मिटटी खनन का आरोप लगा किसानो ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया । मौके कोई जिम्मेदार अधिकारी तो नही पहुँचा लेकिन ग्राम प्रधान हाफिज रिजवान के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन एक घंटे के बाद समाप्त हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार सिक्स लेन रोड़ पर मिट्टी पाटने के लिऐ ग्राम बमहौर के काश्तकारों के खेत से मिट्टी उठाई जा रही हैं । मनमाने खनन का आरोप लगा काश्तकारों ने कहा की इस फसलें प्रभावित होती हैं और उनका गुस्सा फूट पड़ा। किसानों का कहना है कि सिक्स लेन रोड का मिट्टी पटाई का लेकर ठेकेदार मनमानी ढंग से मिट्टी उठा रहे हैं । कही मानक के विपरीत अधिक खोदाई करके काफी गहराई तक मिट्टी उठा लिये हैं । इस सम्बंध में काश्तकारों में जमशेद, मिस्टर, अनवरी सहित अन्य लोगों ने बताया कि मेरे बिना रजामंदी के ही मेरे खेत से रात में तीन मीटर गहरा गढ्ढा खोदकर सारी मिट्टी उठा ले गये हैं । खेत मे लगे आम के हरे पौधे भी खोद कर फेंक दिये है । साथ ही ग्रामसभा का चकमार्ग भी खोद डाले है । जिससे हमारी काश्तकारी पूरी तरह से नष्ट कर दिए हैं भविष्य में इसमें किसी भी फसल का उत्पादन नही हो पायेगा । इस लिए लामबन्द होकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान हाफिज रिजवान अहमद पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि वह जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र देंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे । विरोध प्रदर्शन करने वालो में जमशेद,अब्दुल कैयूम,राजाराम,निन्हकू, प्रेमानंद,जगदीश,मुंशी,भानू ,फहीम खान सहित अन्य लोग रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment