.

.
.

दो बार विधायक और एक बार मंत्री रहे चंद्रदेव राम यादव का बसपा से हुआ मोह भंग

पूर्व मंत्री ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया

आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र से बसपा के टिकट पर दो बार विधायक और एक बार मंत्री रहे चंद्रदेव राम यादव 'करैली' का पार्टी से मोह भंग हो गया और उन्होंने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया। हालांकि अभी उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने का संकेत नहीं दिया है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि कांशीराम ने जिन उद्देश्यों को लेकर बसपा का गठन किया उसे पूरा करने के लिए हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। इस कारण पार्टी फर्श से अर्श तक पहुंची लेकिन अब पार्टी कांशीराम के उद्देश्यों से भटकने लगी है। वर्तमान में स्थिति यह हो गई है कि आज वंचित समाज खुद को उपेक्षित महसूस करने लगा है। उनकी बात को सुनने वाला तक कोई नहीं है। इनकी समस्या पर पार्टी संघर्ष नहीं कर रही है। उल्टे जब सत्ताधारी पार्टी द्वारा आरक्षण एवं संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है तो पार्टी या तो चुप्पी साध जाती है या फिर कहीं न कहीं उन्हीं के साथ खड़ी नजर आती है। जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाता है। अतः इन परिस्थितियों में हम पार्टी की सदस्य्ता से अपना इस्तीफ़ा दे रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment