उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदान किया पुरस्कार
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के गोपालपुर निवासी डॉ अरविंद कुमार सिंह को वेब पत्रकारिता कृति पर पत्रकारिता विधा के अंतर्गत बाबू विष्णु पराड़कर पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार सोमवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा दिया गया। डॉ अरविंद कुमार सिंह वर्तमान समय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता विभाग में वरिष्ठ शिक्षक हैं। इसके पूर्व कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शिक्षण कार्य कर चुके हैं। समाचार पत्र एवं आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की है। उन्होंने 100 से अधिक शैक्षिक टीवी कार्यक्रमों के लिए स्क्रिप्ट लेखन का कार्य किया है जिसका दूरदर्शन एवं ज्ञान दर्शन चैनल पर समय-समय पर प्रसारण हुआ है। पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों पर डॉ सिंह ने एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। डॉ सिंह को पुरस्कार मिलने पर डॉ कौशलेन्द्र मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ दिनेश सिंह, डॉ लीना मिश्रा ने बधाई दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment