जिला अस्पताल के पार्क में बच्चों के लिए लगेगा झूला, डीएम ने निर्माणाधीन प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया
आजमगढ़ : जिला अस्पताल में ओपीडी के सामने जीर्णाेद्धार किए गए रोगी आश्रय स्थल का जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रुकने के लिए रोगी आश्रय स्थल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने ओपीडी के सामने निर्माणाधीन प्रतीक्षालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही वाहनों के आवागमन के लिए बनाई जा रही बैरिकेडिग का भी निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के एसआइसी को जिला अस्पताल स्थित पार्क के अंदर प्ले एरिया में बच्चों के खेलने के लिए झूला लगाने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के एसआइसी डा. एसकेजी सिंह, एसीएमओ डा. वाइके राय, जिला अस्पताल के डा. आलोक वर्मा, डा. राजनाथ, डा. चंद्रहास, प्रशासनिक अधिकारी एवं रेडक्रास सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment