अपूर्ण शौचालयों की ज्यादा संख्या वाले गांवों को चिन्हित कर प्रबुद्ध नागरिकों से बात कर प्रेरित करें -एन पी सिंह , डीएम
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत अपूर्ण शौचालय, डीएससी, जीपीडीपी की विकास खंडवार समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान ब्लाक फूलपुर, पवई, जहानागंज, कोयलसा, लालगंज, अजमतगढ़, रानी की सराय, पल्हना और तरवां की प्रगति जानी गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने ब्लाक के गांवों में जहां भी शौचालय अपूर्ण हैं या अनारंभ हैं। उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में अपूर्ण शौचालयों की संख्या ज्यादा है। उन गांवों को चिह्नित करें और उन गांवों के प्रबुद्ध नागरिकों से बात कर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि जिन गांवों में अभी अपूर्ण शौचालय हैं, वहां नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शौचालय पूर्ण और उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। सीडीओ को निर्देश दिया कि शीतकालीन भ्रमण के अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण करने के लिए ग्रामवार रोस्टर बनाएं। उनको यह भी निर्देश दें कि भ्रमण किए जाने वाले ग्रामों में अपूर्ण व अनारंभ शौचालयों की जांच करें और उनको बनवाने के लिए प्रेरित भी करें। इसके लिए संबंधित ग्रामों के युवक व युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment