.

.
.

आजमगढ़ : 19 कार्यालयों पर अचानक पंहुचे डीएम,अनुपस्थित डेढ़ दर्जन अधिकारियों का कटा वेतन

सभी अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए 

आजमगढ़ 05 दिसम्बर-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित 19 कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंच स्थानीय), जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप दुग्ध अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार कुल 10 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये।
तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त मनरेगा, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ए0आर0 कापरेटिव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित पाये गये इस प्रकार कुल 08 अधिकारी उपस्थित पाये गये। इसी के साथ ही साथ अधिशासी अभियन्ता आरईएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि अधिशासी अभियन्ता आरईएस छुट्टी पर हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त समस्त अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण लेने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment