.

.
.

आजमगढ़ : जौनपुर के व्यापारी को घायल कर डेढ़ लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

देवगांव के जिवली मार्ग पर पुरसुडी मोड़ के निकट हुई घटना , पुलिस मान रही संदिग्ध 

आजमगढ़ : बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। तकादा कर लौट रहे कारोबारी को तमंचे से घायल कर डेढ़ लाख रुपये, स्कूटी, दो मोबाइल छीन लिए। घायल कारोबारी को पुलिस ने जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लुटेरे युवा उम्र के बताए गए हैं। एसपी सिटी पंकज पांडेय ने घटना स्थल पर पंहुच कर गहन जांच की। इस संबंध में एसओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का कहना है व्यापारी को चोट आई है कुछ लोग गोली लगने की बात कह रहे थे लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में ऐसी बात नहीं है। उसको मारपीट में चोट आई है। ब्यापारी रुपए  लूटने की बात कर रहा है लेकिन जब अपने लड़के ऋषभ जायसवाल को अस्पताल में पैसा दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जिसका वीडियो फुटेज निकलवा लिया गया हैं। जिसमे उसके पास से 66 हजार रुपया मिला हैं जिससे लगता है की धन की लूट नही हुई हैं। जब इस संबंध में व्यापारी से पूछा गया तो वह अपना बयान बदल दिया। उसकी स्कूटी दो मोबाइल अभी नहीं मिला है। जिसकी जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा होगा अभी तक व्यापारी द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं दिया गया है।
जौनपुर के गौराबादशाहपुर कस्बा के सत्य प्रकाश जायसवाल (48) वाशिग पाउडर, मसाला, अगरबत्ती के कारोबारी हैं। रविवार को आजमगढ़ के लालगंज व देवगांव तकादा करने आए थे। रात में आठ बजे लौटने के दौरान देवगांव जिवली मार्ग पर पुरसुडी मोड़ निकट बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर रुपये से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें तमंचे से गोली चलाकर घायल कर दिया। कारोबारी के कमजोर पड़ते ही बदमाश बैग में भरे डेढ़ लाख रुपये, दो मोबाइल, स्कूटी छीनकर भाग निकले। भागने से पूर्व बदमाशों ने उन्हें खाईं में धक्का दे दिया। वारदात की भनक लगते ही डायल हंड्रेड पुलिस एवं बरदह थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव मौके पर जा पहुंचे। घायल कारोबारी को जौनपुर के जिला अस्पताल में इलाज को भेजा गया। पीड़ित व्यापारी वारदात के बाद दहशत में होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा था। बदमाशों की संख्या दो होने एवं रुपये, स्कूटी, मोबाइल छीने जाने की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोली लगने की मेडिकल रिपोर्ट नहीं है। चोट मारपीट में लगने की संभावना है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये वारदात की असलित जानने की कोशिश की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment