आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बछौली बाजार में सोमवार की सुबह तीन बाइक सवार सात बदमाश एसबीआई बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। बदमाशों ने असलहे से भयभीत कर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 60 हजार रुपये, लैपटाप, दो मोबाइल लूटकर भाग गए। लूट की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बचौली गांव निवासी मनीष यादव पुत्र राज नारायण यादव एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। यह केंद्र देवगांव कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर बछौली बाजार में स्थित है। पीड़ित का कहना है कि सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठा था। उसी दौरान तीन बाइक पर सवार होकर सात बदमाश आए। बदमाशों ने असलहे से भयभीत कर उसके पास रखे 60 हजार रुपये, दुकान में रखा लैपटाप, दो मोबाइल लेकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही देवगांव कोतवाल के साथ ही मेहनाजपुर व तरवां थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। असलहे के व मोबाइल
Blogger Comment
Facebook Comment