स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी की स्थापना के उद्देश्य एवं उसकी विचारधारा पर चर्चा हुई
आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को पार्टी का स्थापना दिवस पीसीसी सदस्य चंद्रपाल यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस की स्थापना के उद्देश्य एवं उसकी विचारधारा पर चर्चा की गई। ओमकार पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना का मकसद देशहित की रक्षा, भारतीयों के बीच मित्रता एवं संपर्क, जातिगत तथा प्रांतीय विभेदों को मिटाकर राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करना है।आज कुछ राजनीतिक दल निजी स्वार्थ में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर भाईचारे को तोड़ने के प्रयास में लगे हैं। इसके लिए कांग्रेस को सजग रहकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा। बृजेश नंदन पांडेय ने युवाओं का आह्वान किया कि कांग्रेस से जुड़ कर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए कार्य करें, क्योंकि गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखने से ही देश का उत्थान संभव है। मालती मिश्रा, बेलाल अहमद, चंद्रकांत मिश्रा, ओंकार पांडेय, प्रदीप कुमार राय, पवन कुमार राय, प्रमोद यादव, नगीना प्रसाद मौर्य, दिनेश सरोज, प्रेम चौहान, समरजीत यादव, शंभू शास्त्री, विश्वदेव उपाध्याय आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment