गरीबों, लाचारों की मदद करने पर जो उनकी जो दुआयें मिलती हैं वहजिन्दगी में बहुत मायने रखती है- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी
आज़मगढ़ 30 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय में नगर की कुष्ठ बस्ती के लोगों में कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, निरीह लोगों की सहायता करना हम सबका मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सहायता करना उनको सहारा देना सबसे पुनीत कार्य है। मण्डलायुक्त ने वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की पड़ रही ठण्ड में गरीबों असहायों को ठण्ड से बचाने हेतु हर संभव सहायता देने का आहवान करते हुए कहा कि आपकी मदद से किसी गरीब की जान बच सकती है। उन्होने कहा कि गरीबों, लाचारों की मदद करने जो उनकी जो दुआयें हमें मिलती हैं वह हमारी जिन्दगी में बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि किसी लाचार, बेबस के दिल से निकली दुआ हमारे जीवन को सार्थक बना देती है। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग बड़े खुशनसीब होते हैं, जिन्हें गरीबों की दुआयें मिलती हैं। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी को कुष्ठ बस्ती से आये लगभग दर्जन भर लोगों बताया कि बस्ती में शौचालय नहीं होने से काफी गन्दगी रहती है। इस पर उन्होंने उप निदेशक पंचायत राम जियावन को तत्काल मौका मुआयना कर वहाॅं शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह से अब वितरित हुए कम्बल की जानकारी ली तथा उनके कार्यों के प्रति सन्तोष व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment