सिगल काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें प्रतिदिन लग रही हैं
आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर शुक्रवार को यात्री अचानक आपस में भिड़ गये। विवाद टिकट पहले लेने के चक्कर में यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मौके पर सुरक्षाकर्मियों के मौजूद न होने से देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरपीएफ के जवान पहुंचे तो लाठियां फटकार झगड़ रहे लोगों को खदेड़ा। इस दौरान मौके पर देर तक अफरा-तफरी मची रही। आदर्श रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट के लिए मात्र एक खिड़की संचालित हो रही है। पहले चार खिड़कियों से टिकट आरक्षित करने की सुविधा थी। हाल के दिनों में यात्रियों की भीड़ होने से सिगल काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारें प्रतिदिन लग रही हैं। पहले मैं-पहले मैं के चक्कर में यात्रियों में अक्सर नोक-झोंक होती रहती है। महिलाओं के लिए अलग से खिड़की न होने से उन्हें फजीहत उठानी पड़ती है। पुरुषों के बगल में लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में जवानों की नामौजूदगी आए दिन विवाद हो जाता है। हाल के दिनों में तो आरक्षण केंद्र पर रोजाना ही विवाद हो रहा है। बहुतेरे यात्री भीड़ के कारण टिकट आरक्षित न करा पाने से निराश लौट जा रहे हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण एकल खिड़की से आरक्षण कार्य हो रहा है, जो समस्या का मुख्य कारण है। सबकुछ जानने के बावजूद इसके अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक बाबूराम का कहना है कि समस्या उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। समस्या का जल्द ही समाधान होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment