20 जिमों के 125 प्रतियोगियों ने अपने तराशे हुए शरीर को प्रदर्शित कर सभी को चकित कर दिया
आजमगढ़। डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से नगर के सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में मिस्टर आजमगढ़ चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप का शुभारम्भ समाजसेवी प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने किया। चैम्पियनशिप में 20 जिमों के 125 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग कर अपने तराशे हुए बाडी को प्रदर्शित कर सभी को चकित कर दिया। चैम्पियनशिप में जज राजेश गुप्ता, त्रिलोकी मोदनवाल, राजेश यादव ने बारिकी नजर से प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमे साहिल जिम के मो. अजहर खान को प्रथम विजेता घोषित करते हुए मि0 आजमगढ़ घोषित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान पर स्टार हेल्थ क्लब के मो. जैद को मसल मैन एवं तृतीय स्थान पर एक्ट्रीम फिटनेस जीम से मो. सैफ ने प्रोग्रेसिव मैन के खिताब से पुरस्कृत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहाकि मानव जीवन के लिए स्वस्थ रहने के लिए फिटनेस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। एसोसिएशन का लक्ष्य युवाओं को निखारकर राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हैं जिसके क्रम में यह चैम्पियनशिप आयोजित किया गया है। वहीं समाजसेवी प्रणीत श्रीवास्तव ने कहा कि जिम के जरिये युवा अपने शरीर को तराश कर उसे ऊर्जावान बना सकते है। श्री श्रीवास्तव ने प्रतिभागियां का मनोबल को बढ़ाते हुए प्रतियोगियों व विजेताओं के फिटनेस की जमकर सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस मौके पर चेयरमैन डा. मनीष त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रताप सिंह, सचिव चन्द्रप्रकाश पटेल, कोषाध्यक्ष जावेद अहमद, रन्नू यादव, आशीष दुबे, सौरभ यादव सहित भारी संख्या में लोग रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment