प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को टिवीट् कर भाजपा नेता दिनेश लाल ने मामले की दी थी जानकारी
26 नवम्बर को सउदी में गाजीपुर के इन्द्रबहादुर की हुई थी मौत, सफल हुए प्रयास पर निरहुआ का ट्वीट 'मोदी है तो मुमकिन है' आजमगढ: सउदी में काम कर रहे एक युवक की दुर्घटना में मृत्यु को बाद शव वापस लाने के लिए परेशान परिजनों को अखिरकार भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रयासों से राहत मिली। अब भारतीय दूतावास ने उसका शव वापस उसके गांव भेजवाने का प्रबंध कर दिया है। बतादे कि जनपद गाजीपुर जखंनिया तहसील क्षेत्र के खानपुर रद्युवर राय गांव निवासी मृतक इन्द्रबहादुर यादव पुत्र हरिनाथ यादव सउदी में रहकर काम करता था। बीते माह 26 नवम्बर को सडक हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। परिजन शव आने का इंतेजार करते रहे लेकिन काफी समय हो गया शव नही आया तो जानकारी होने पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सदर आजमगढ भाजपा नेता व भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव ने संवेदना दिखाई । इस मामले में भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने बीते 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री , विदेश मंत्री,और खाड़ी देश में भारतीय दूतावास को मृतक के दस्तावेजों समेत ट्वीट कर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उसका शव भारत लाने का आग्रह किया। 20 घंटे बीत जाने पर टिवीट् का जवाब न मिलने पर 12 दिसम्बर को उन्होंने पीएम मोदी की व्यवस्था का हवाला दे कर फिर से टिवीट् किया। विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ तो भारतीय दूतावास ने संदेश का जवाब दिया और शव को भारत भेजने की बात कही। भारतीय दूतावास ने टिवीट् पर जवाब दिया की शव भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही वहां से फ्लाइट के डिटेल भी जारी कर दिए गए। इसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ट्विटर पर मोदी है तो मुमकिन है लिख प्रधानमंत्री,विदेशमंत्री व भारतीय दूतावास का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment