मुबारकपुर के सठियांव व महराजगंज के रसूलपुर में हुई दुर्घटना
आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र के सठियांव के समीप मंगलवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बैंक मैनेजर की मौत हो गई वहीं महराजगंज क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सुबह जिला अस्पताल भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मड़या निवासी 45 वर्षीय पदुमलाल चौधरी पुत्र दीपचंद चौधरी यूनियन बैंक की शाखा मुबारकपुर में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे प्रतिदिन शहर से बाइक से बैंक आते-जाते थे। मंगलवार की रात को लगभग साढ़े सात बजे वे बैंक से बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। सठियांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में पुलिस ने उन्हें एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत ब्रांच मैनेजर के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं। स्वजनों की चीख पुकार से घर पर कोहराम मचा हुआ है। महराजगंज क्षेत्र के कुड़ही गांव निवासी 15 वर्षीय बेबी गुप्ता पुत्री परमहंस गुप्त स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज हैदराबाद में कक्षा नौ की छात्रा थी। वह मंगलवार की शाम को स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी। रास्ते में रसूलपुर गांव के समीप पहुंची थी कि उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। मृत छात्रा दो भाइयों में इकलौती बहन थी।
Blogger Comment
Facebook Comment