.

.
.

आजमगढ़ महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता में करें 12 दिसंबर तक प्रतिभाग

फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय जनपद की सांस्कृतिक,साहित्यिक,भौगोलिक,प्राकृतिक परिदृश्य है

आज़मगढ़। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस बार आजमगढ़ महोत्सव में अपनी कला दिखाने का अवसर उन्हें मौका मिलेगा। 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव में इस बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवम् प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता आजमगढ़ महोत्सव में पहली बार आयोजित की जा रही है इसके सह संयोजक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कि तकनीकी के इस दौर में सबके हाथ में कैमरा है। प्राकृतिक दृश्यों से लेकर समय-समय की घटनाओं को लोग कैद करते रहते हैं। सृजनात्मक एवं कलात्मक दृष्टिकोण के साथ कैद की गई तस्वीरें प्रतिभागियों ने भेजना शुरू कर दिया है। सबसे अधिक तस्वीरें प्रकृति के अलग-अलग दृश्यों की आ रही है इससे यह लगता है कि लोगों को प्रकृति के प्रति अधिक प्रेम है। फोटोग्राफी प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी एवं फाइन आर्ट सेंटर की निदेशिका डॉक्टर लीना मिश्रा ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता आजमगढ़ जनपद स्तर पर होगी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय आजमगढ़ जनपद की सांस्कृतिक,साहित्यिक, भौगोलिक,प्राकृतिक परिदृश्य रखा गया है। इसमें कोई भी प्रतिभाग कर सकता है। इसमें विषय के अनुसार कैद किये गए दृश्यों को 12 गुणे 18 इंच की डिजिटल कलर प्रिंट पर निकाल कर फाइन आर्ट सेन्टर में जमा करना होगा। सभी प्रविष्ठियों में से बेहतरीन 50 फोटोग्राफ की आजमगढ़ महोत्सव में प्रदर्शनी लगेगी इसमें से चयनित विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जाएगी। जो व्यक्ति इसमें प्रतिभाग करना चाहते हैं उन्हें 12 दिसंबर तक अपने फोटो की एक प्रति जमा करनी होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment