प्रतिष्ठित स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति, मंच साज सज्जा तथा बालीवुड नाईट का कार्यक्रम भी कराया जाएगा- डीएम आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद स्तर पर 16 से 18 दिसंबर तक जजी मैदान में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव के मद्देनजर 17 दिसंबर को जजी मैदान में समूह गायन, समूह नृत्य माध्यमिक, प्रेरणा दिवस (राष्ट्रीय आजीविका मिशन), कृषि एवं हार्टीकल्चर गोष्ठी, तहसीलवार पेशेवर कलाकारों के विजेताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतिष्ठित स्थानीय सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति, मंच पुनर साज सज्जा तथा बालीवुड नाईट का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसी के साथ ही सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी, रस्साकस्सी, एथलेटिक्स, बालीवाल, कुंवर सिंह उद्यान में डाग शो, मिसेज आजमगढ़ व फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो, नेहरू हाल में साहित्यिक गोष्ठी-आजमगढ़ की साहित्यिक यात्रा अतीत एवं भविष्य की संभावना, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी-प्लांट शो, राहुल प्रेक्षागृह में नाटक 'मार पराजय'-भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, जनपद के रंग विभूतियों पर केंद्रित रंग प्रदर्शनी (प्रतिदिन), नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (प्रतिदिन) आदि का कार्यक्रम कराया जाएगा। उन्होंने आजमगढ़ महोत्सव में कराए जाने वाले कार्यक्रमों के नोडलों को निर्देश दिया कि कार्यक्रमों को समय से तैयार कर लें, जिससे समय से कार्यक्रम को कराया जा सके। 16, 17, 18 दिसंबर को जजी मैदान पर आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रदर्शन स्थल पर खानपान, किसी भी दुकान या प्रदर्शनी के लिए सीमित संख्या में स्टाल आवंटन किया जा रहे है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय तथा महोत्सव के मुख्य क्रिएटिव डायरेक्टर अभिषेक पंडित से संपर्क कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment