अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल का है मामला, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़ : विवादित भूमि पर स्थानीय पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद निर्माण करा रहे भाजपा नेता समेत पांच लोगों को अहरौला थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पांचों को शांति भंग की धारा में पाबंद कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू व माहुल कस्बा निवासी सुरेंद्र गुप्ता का कस्बे के अहरौला रोड स्थित एक जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बुधवार को सुजीत जायसवाल ने उसी भूमि पर निर्माण शुरू किया। जब सूचना सुरेंद्र गुप्ता के पक्ष के लोगों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। चौकी प्रभारी माहुल तारकेश्वर राय सुजीत जायसवाल आंसू, उनके भाई मोनू व सोनू, दूसरे पक्ष के सुरेंद्र गुप्ता व वीरेंद्र गुप्ता एवं अनिल जायसवाल को अहरौला थाने पर ले गए। देर शाम शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल तारकेश्वर राय ने बताया कि विवादित भूमि पर मना करने के बावजूद दोनों पक्ष वहां निर्माण कराने के बहाने मारपीट करने पर आमादा थे। इसीलिए यह कार्रवाई की गई।
Blogger Comment
Facebook Comment