.

.
.

आजमगढ: महिलाओं/बच्चियों पर हो रहे अपराधों से क्षुब्ध अभिभावक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन


उन्नाव की घटना को लेकर जताया आक्रोश, हैदराबाद पुलिस को दिया साधुवाद 

आजमगढ। प्रदेश में आए दिन महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में अभिभावक महासंघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देश व प्रदेश में आए दिन हो रही बलात्कार की घटनाओं से आज जनमानस मर्माहत व छुब्ध है। हैदराबाद में हुई घटना से पूरे देश में उबाल था लेकिन हैदराबाद पुलिस ने जिस तरह से चारों अपराधियों को इनकाउंटर कर मौत के घाट उतारा है इससे जनमानस में खुशी है। हर कोई हैदराबाद पुलिस को साधुवाद वह बधाई दे रहा है। लेकिन उन्नाव रेप पीड़िता को रायबरेली कोर्ट ले जाते समय अपराधियों द्वारा जलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। जिससे लोगों के मन में भारी रोष व्याप्त है। हम संगठनों की मांग है कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही कार्यवाही की जाए जिससे समाज के लिए नासूर बन चुके बलात्कार की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके ऐसा करने की सोचने वालों के मन में कानून और पुलिस का भय व्याप्त हो सके।
उक्त अवसर पर अभिभावक महासंघ के सचिव गोविंद दुबे ,नारी शक्ति संगठन के सचिव पूनम तिवारी, गांधीगिरी टीम से धीरज कुमार राय, चंदन सिंह, जितेंद्र कुमार, बजरंग सिंह, राकेश मौर्य, रविंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांशु सिंह ,आशु पांडे, अंकित सिंह ,प्रशांत यादव ,पुनीत सिंह, अनूप सिंह, भानु प्रताप सिंह, अजय राय आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment