समाज के हर वर्ग के लोगों में ऊंच-नीच की भावना को खत्म करना है उद्देश्य -योग गुरु देव विजय यादव
आजमगढ़। योग मंच के तत्वाधान में प्रातः रोज की भांति योग साधकों ने योगाचार्य देवविजय यादव के सानिध्य में योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के बाद समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक साथ भोजन कर समरसता का संदेश दिया। इस दौरान योग गुरु देव विजय यादव ने बताया कि समरसता भोज का मुख्य उद्देश्य अपनी पुरानी संस्कृति की ओर लौट कर समाज के हर वर्ग के लोगों में ऊंच-नीच की भावना को खत्म करना। अलग अलग क्षेत्रों से लोग आकर इस समरसता भोज में शामिल होकर एकजुटता का संदेश दिए। संरक्षक डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने बताया कि योग मंच द्वारा समरसता भोज का कार्यक्रम वर्ष में तीन बार कराया जाता है। कार्यक्रम को कराने में योग मंच के समस्त योग साधकों की बढ़-चढ़कर भूमिका रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता और आपसी भाईचारागी बढ़ती है। इस अवसर पर अखिलेश यादव, महेंद्र यादव, प्रहलाद निषाद, गिरीराज अग्रवाल, सीताराम गौतम, जयश्री यादव, रवि प्रकाश, शंकर, विंध्यवासिनी चौबे, वीरेंद्र सिंह, रमाकांत यादव, ओंकार पांडेय, गजराज, सीताराम, संतोष सिंह, चंचल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment