युवा व्यापार मंडल और महिला व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पौधरोपण
आजमगढ़ : : युवा व्यापार मंडल और महिला व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारी समाज सामाजिक एवं जनहित का कार्य करता है। आह्वान किया कि बढ़ रहे प्रदूषण को समाप्त करने और जीवन की रक्षा के लिए पौध लगाना बहुत ही आवश्यक है। व्यापारी समाज को इस कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए जिससे लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज बरनवाल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पारितोष रूंगटा, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बबिता जससरिया, प्रबंधक आनंद कुमार श्रीवास्तव, आशीष गोयल, कमल गुप्ता, पद्माकर लाल वर्मा 'घुट्टुर' आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment