.

.
.

आजमगढ़ : यूनियन बैंक के 101वें स्थापना दिवस पर रक्तदान व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ

बैंक ने 100 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा किया,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का बड़ा योगदान है -मुकेश भारती शर्मा , क्षेत्र प्रमुख 

आजमगढ़ : यूनियन बैंक के 101वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय में रक्तदान तथा निश्शुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख मुकेश भारती शर्मा ने रक्तदान करके किया। क्षेत्र प्रमुख ने बताया कि हमारा बैंक 100 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा कर लिया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों का बड़ा योगदान है। इसके फलस्वरूप ही आज हमारा बैंक देश के बड़े बैंक में गिना जा रहा है। कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख उपेन्द्र कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक शंकर चन्द्र सामंत, यूनियन आरसेटी निदेशक रामानन्द मिश्र, मुख्य प्रबंधक सुमित रंजन, भोला सरकार, राकेश रोशन, विकास, अमित तिवारी, प्रभात, आशीष, अग्रवाल युवा समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रवाल एवं अन्य ग्राहकों ने रक्तदान में हिस्सा लिया। कुल 105 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान मण्डलीय जिला चिकत्सालय के मेडिकल ऑफिसर डा. अभिषेक मिश्र एवं डा. एससी. पांडेय की रेखदेख में सम्पन्न हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment