शौचालय पर लगा है ताला, यात्री सार्वजनिक स्थान पर शौच करने को विवश , रोडवेज प्रशासन स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है - विवेक कुमार पांडेय , सचिव
आजमगढ़ : रोडवेज परिसर में फैली गंदगी व दुर्व्यवस्थाओं को लेकर परिवर्तन सेवा संस्थान गांधी गिरी टीम के सदस्यों ने मंगलवार को रोडवेज भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान संगठन के सचिव विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ रोडवेज प्रशासन स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रहा है। बताया कि परिसर के पास यात्रियों के लिए शौचालय बनाया गया है लेकिन उसमें ताला बंद है। इसकी वजह से यात्री सार्वजनिक स्थान पर शौच करने को विवश हैं। इस तरफ न तो रोडवेज प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि जब तक परिवहन विभाग यात्रियों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं करेगा तब तक विभाग के खिलाफ मुहिम जारी रहेगा। इस अवसर पर घनश्याम गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, ऋषभ उपाध्याय, धीरज राय, प्रशांत चौबे, शशांक पांडेय, प्रद्युम्न यादव व सत्यम पाठक आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment