ज्ञापन देने वालों में शिब्ली पीजी कालेज, डीएवी कालेज और दुर्गाजी पीजी कालेज के छात्र थे
आजमगढ़ : महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर तीन महाविद्यालयों के छात्रों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उसके बाद ज्ञापन सौंपकर अपना पक्ष रखा। इस दौरान शिब्ली नेशनल पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज और दुर्गाजी पीजी कालेज के छात्र मौजूद थे। कहा कि छात्र चाहते हैं कि दिसंबर में छात्रसंघ चुनाव संपन्न करा लिया जाए। अगर समय से चुनाव हो जाएगा तो छात्रों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और नए सत्र की कक्षाएं सुचारु रूप से चल सकेंगी। प्रदर्शन करने वालों में विवेक सिंह, अश्वनी मिश्रा, मो. नेहाल, अब्दुर्रहमान, सौरभ तिवारी, मंजर खान, सत्यम, विशाल चंद्र यादव आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment