.

.
.

लिगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव को सहयोग करें - प्राचार्य,शिब्ली कालेज

चुनाव प्रक्रिया पर विमर्श के लिए 28 नवंबर को दोपहर 02 बजे सभी प्रत्याशियों के संग होगी बैठक 

29 नवंबर को तीन बजे के बाद किसी भी छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र नहीं दिया जाएगा

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर बुधवार को प्राचार्य डा. मसूद अख्तर के अध्यक्षता में कालेज में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें छात्र संघ चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को लिगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग का आह्वान किया गया। इसे लेकर चुनाव प्रक्रिया संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श तथा एजेंट के लिए प्रारूप वितरण के लिए 28 नवंबर को दोपहर दो बजे बैठक आयोजित की गई है। इसमें सभी प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। चुनाव अधिकारी डा. जियाउर रहमान ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निर्धारित स्थान से 28 नवंबर गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपना नामांकन रसीद पत्र या आईडी प्रूफ के साथ अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। इस तिथि तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं करने वाले 29 नवंबर दोपहर तीन बजे तक प्राक्टर आफिस से अपना परिचय पत्र प्राप्त करेंगे। 29 नवंबर को तीन बजे के बाद किसी भी छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र नहीं दिया जाएगा। बैठक में चीफ प्राक्टर डा. मोहम्मद खालिद चुनाव पर्यवेक्षक डा. जहूर आलम, चुनाव सलाहकार डा. शफकत अलाउद्दीन, डा. सलमान अंसारी, उपचुनाव अधिकारी डा. अल्ताफ अहमद, सहायक चुनाव अधिकारी डा. जावेद अख्तर, डा. मिस्म अब्बास, डा. बीके सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment