.

.
.

आजमगढ़ : शिब्ली,डीएवी कालेज छात्रसंघ चुनाव को 49 ने सरगर्मी के बीच नामांकन पत्र लिया


दोनों महाविद्यालयों में 25 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा

आजमगढ़ : शहर के शिब्ली व डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार को विभिन्न पदों के लिए 49 प्रत्याशियों ने गहमा-गहमी के बीच नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने को लेकर छात्र नेताओं में उत्साह रहा। जुलूस व नारेबाजी करते हुए छात्रनेता अपने संभावित प्रत्याशी को लेकर कालेज पर पहुंचे और कोई दो सेट तो कोई एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा। डीएवी महाविद्यालय में प्रवेश पत्र के बिना छात्र को विद्यालय में प्रवेश को लेकर छात्र नेताओं में झड़प हो गई। दोनों महाविद्यालयों में 25 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। शिब्ली के चुनाव अधिकारी डा. जियाउर्रहमान खां ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा। इसमें अब्दुर्रहमान, अश्वनी मिश्रा, मुहम्मद नेहाल, मो. शाहिद रजा, शुभांशु पांडेय शामिल थे। महामंत्री पद के लिए फैजुर रहमान अंसारी, मंजर खान, मो. रय्यान, विवेक सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए मो. मुस्तकीम अंसारी, सत्यम शुक्ल, सैय्यद मुहम्मद बाकर, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए आदिल जुबैर, प्रभाकर प्रजापति, मोहम्मद यासिर, शाहबाज अरशद, वाणिज्य संकाय के लिए ओबैदुल्लाह तबरेज, मोहम्मद युनूस, मो. साजिद, सैय्यद नबील, विधि संकाय प्रतिनिधि के लिए अब्दुर्रहीम, भूपेंद्र प्रताप यादव, रविकांत यादव व शिक्षा संकाय के लिए मो. जाहिद ने नामांकन पत्र खरीदा। चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी लिगदोह समिति की सिफारिशों का कड़ाई से पालन करेंगे। इसका उल्लंघन करने पर उनका पर्चा अवैध घोषित कर दिया जाएगा। प्राचार्य डा. मसूद अख्तर के नेतृत्व में बैठक कर विद्यालय में चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता समिति, पांच सदस्यीय ग्रीवान्सेंस समिति का गठन किया गया। डीएवी के चुनाव अधिकारी डा. दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर छह, महामंत्री पद पर छह, उपाध्यक्ष पद पर चार, संयुक्त मंत्री पद पर चार, कला संकाय हेतु दो व वाणिज्य संकाय के लिए एक तथा विज्ञान संकाय के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को दस बजे से एक बजे तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment