.

.
.

आजमगढ़: वीडियो वायरल होते ही घूस लेने वाला एसडीएम सदर का पेशकार निलंबित

आजमगढ़: कार्यालय के अंदर घूस लेने वाले पेशकार को निलंबित करने की संस्तुति एसडीएम सदर ने बुधवार को डीएम से कर दी है। पेशकार का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने पेशकार के निलंबन की संस्तुति कर दी ।
एसडीएम सदर के पेशकार रमाशंकर सिंह का एक वीडियो दो-तीन दिनों से फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा था । इस वीडियो में पेशकार किसी व्यक्ति से एक हजार रुपये घूस लेते हुए नजर आ रहे हैं। घूस की रकम जमीन के किसी हिस्सेदारी प्रकरण के निस्तारण के लिए ली जा रही थी। वीडियो में साफ-साफ आवाज आ रही है कि पेशकार संबंधित व्यक्ति से दो हजार रुपये की डिमांड कर रहे हैं और वह व्यक्ति अपनी गरीबी की बात कहते हुए उन्हें एक हजार रुपये पांच-पांच सौ की दो नोट दे रहा है। जिसे पेशकार अपनी जेब में रखते हुए भी नजर आ रहे हैं। जब यह वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका तो हड़कंप मच गया , हालांकि घूस देने वाला व्यक्ति अब तक सामने नहीं आया है। उसने कोई शिकायत भी नहीं की है। एसडीएम सदर प्रशांत नायक ने पेशकार को वीडियो के आधार पर निलंबित करने की संस्तुति कर दी है। एसडीएम ने बताया कि वीडियो की जांच भी कराई जा रही है। प्रयास यह भी है कि घूस देने वाला भी सामने आ जाए ताकि पेशकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment