वर्तमान तकनीक की समझ जरूरी है, छात्र आगे राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे - दीपक राय,प्रबंधक
मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : रुद्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज गौरा मेंहनगर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में शनिवार को अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में डिप्लोमा कर रहे सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सीमेंट और कंक्रीट से संबंधित जांच के तरीकों व नई तकनीकों के बारे में कंपनी के तकनीकी प्रबंधक इं पंकज यादव तथा इं प्रकाश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंधक दीपक राय ने बताया कि वर्तमान में जो तकनीक व्यवस्था है उसमें जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यह छात्र आगे चलकर इंजीनियर के रूप में राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे । सूरज राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक राय, अभिषेक राय, इं सत्यम राय, कालेज के प्राचार्य राहुल राय, सिविल इंजीनियर के एच0ओ0डी0 इंजीनियर आकाश मिश्रा, इं अनुज गुप्ता, इं मुनीब यादव, इं संतोष सिंह, इं सिद्धार्थ विश्वकर्मा, राजीव पांडेय , गिरीश त्रिपाठी सहित अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment