एआरटीओ द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है,चित्रकला प्रतियोगिता और आटो चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया गया
आजमगढ़ : शासन के निर्देश पर एआरटीओ द्वारा तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत चौथे दिन गुरुवार को सर्वोदय स्कूल में सड़क सुरक्षा पर चित्रकला प्रतियोगिता, आरटीओ कार्यालय के समीप यातायात नियमों की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं रेलवे स्टेशन पर आटो चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही यातायात नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरटीओ कार्यालय के समीप सर्वोदय स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें सर्वोदय की छात्रा अवंतिका कुमारी प्रथम स्थान पाकर पांच हजार रुपये पुरस्कार प्राप्त किया। सेंट्रल पब्लिक का छात्र सार्थक चौहान द्वितीय स्थान पर तीन हजार रुपये प्राप्त किया। सर्वोदय की छात्रा अदिति कुमारी तीसरा स्थान पाकर दो हजार रुपये प्राप्त किया। इसके उपरांत आरटीओ कार्यालय के समीप रंगकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात के प्रति जागरूक किया गया। आरआइ बृजेश यादव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर चिकित्सकों द्वारा आटो चालकों का नेत्र परीक्षण उचित सुझाव दिया गया। इस मौके पर आरटीओ रामवृक्ष सोनकर, एआरटीओ प्रशासन डा. आरएन चौधरी आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment