.

.
.

आजमगढ़ : एसपी के नेतृत्व में शहर में दंगा नियंत्रण योजना की रेड स्कीम का रिहर्सल किया गया


सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को निर्धारित ड्यूटी पॉइंट्स पर भेज योजना का अभ्यास कराया गया 

आजमगढ़ : अयोध्या पर कोर्ट के निर्णय से पूर्व साम्प्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को सुचारु रखने की तैयारियों के क्रम में सोमवार को शहर में दंगा नियंत्रण योजना की रेड स्कीम का रिहर्सल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में किया गया। इस योजना के तहत कुल 47 स्टैटिक पॉइंट्स, 23 स्थानों पर बैरियर ड्यूटी, 6 स्थानों पर सीमा को सील करने हेतु ड्यूटी, 6 स्थानों पर रूफ टॉप ड्यूटी, 11 स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्सन तथा 11 स्थानों पर फायरहाइड्रेंट्स हेतु ड्यूटी स्थापित कर विषम परिस्थितियों में ड्यूटी के लिए समस्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे कर अभ्यास कराया गया इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को शहर कोतवाली में एकत्रित कर एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा ब्रीफिंग की गयी, तदोपरांत उन्हें उनके निर्धारित ड्यूटी पॉइंट्स पर भेजकर योजना का सफल अभ्यास कराया गया । इस पूर्वाभ्यास में कुल 6 निरीक्षक, 73 उपनिरीक्षक, तथा 274 हेड कांस्टेबल तथा कॉन्स्टेबल्स की ड्यूटी लगायी गयीं थी। एसपी द्वारा दंगा नियंत्रण के महत्वपूर्ण पहलूओं पर चर्चा कि गयी तथा ड्यूटी के समय सदैव सक्रिय रहने की सलाह भी दी गयी तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर फोर्स को भेजकर योजना का सफल अभ्यास करवाया गया। अंत में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में लगभग 400-500 पुलिसकर्मीयों की भारी फाॅर्स ने पूरे शहर कोतवाली क्षेत्र में फूट प्रेटोंलिंग की तथा शहर की जनता को सुरक्षा का अहसास कराया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डे , सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन, क्षेत्राधिकारी सदर मो0 अकमल खां , क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय यादव व 6 थानो के थानाध्याक्ष कोतवाली , सिधारी , रानी की सराय , कंधरापुर , तरवां , बरदह मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment