.

.
.

आजमगढ: शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को क्यूआरटी ने किया मार्च

 
धारा 144 के अनुपालन को सादे परिवेश में भी गुप्त कैमरे से लैस है क्यूआरटी महिला टीम

अवांछनीय हरकत या अफवाह फैलाने वाले अजराक तत्वों पर लगेगा रासुका - एसपी 

आजमगढ। अयोध्या रामजन्म भूमि को फैसले को लेकर जिला प्रशासन आम जन को शांति बनाये रखने के लिए अपील किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने यह भी लोगो से कहा है कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दे,यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी और रासुका की भी कार्यवाई होगी। वहीँ पहली बार पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में महिला क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीम की प्रभारी ज्ञानू प्रिया के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अयोध्या मामले में भविष्य में आने वाले न्यायालय के फैसले के दृष्टिगत जनपद में शांति व सुरक्षा बनाए रखने व फैसले के सम्मान करने की अपील की गई। जिसके मद्देनजर जनपद में धारा 144 लागू हो गया है जिसके तहत अगर चैराहे, बाजार, इत्यादि स्थानों पर 5 या 5 से अधिक लोगों द्वारा संगठन बनाकर कोई षड्यंत्र रचते पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाकर तथा ’सोशल मीडिया में भड़काऊ तथा आपत्तिजनक पोस्ट’ कर शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समाज में भाईचारा बना रहे शांति व्यवस्था कायम है।
क्यूआरटी टीम में थानाध्यक्ष सहित आरक्षी भी गुप्त कैमरे से लैसहैं । जिनकी अराजकतत्वों पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी। अब पुलिस की कार्रवाई पर उठने वाले सवालों का सच जानना बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, यूपी पुलिस ने पुलिस कार्रवाई के दौरान एक खास पहरेदार तैनात कर दिया है । यह खास पहरेदार कार्रवाई के दौरान का हर सच अपनी आंखों में कैद करेगा। जरूरत पड़ने पर पहरेदार की आंखों में कैद सच को सबूत के तौर पर भी पेश किया जा सकेगा। दरअसल, हम बॉडी वॉर्न कैमरों की बात कर रहे हैं, जो आजमगढ़ पुलिस की वर्दी (यूनिफार्म) का हिस्‍सा बन गए है। पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व अपराधियों पर लगाम कसने के मकसद से जिला पुलिस ने बड़ी पहल की है। इस पहल के तहत, अब जिले के इंस्पेक्टर और महिला कांस्‍टेबल बाडी वॉर्न कैमरों से लैस होंगी। इन कैमरों का इस्‍तेमाल हर तरह के अपराध पर नजर रखने के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई के लिए भी किया जा सकेगा। अब लोग पुलिस कार्रवाई पर झूठे सवाल भी खड़ा नहीं कर सकेंगे। क्यूआरटी टीम में एलआईयू, कुछ वर्दी और सादे वर्दी में महिला आरक्षी शामिल है। गुरूवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में भम्रण कर लोगो को शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment