.

.
.

आजमगढ़ :एफआइआर वापस लेने की मांग को लेकर पालिका कर्मियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

  
नगर पालिका आजमगढ़ में कर्मचारियों व सभासदों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है

आजमगढ़ : नगर पालिका में कर्मचारियों व सभासदों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एफआइआर वापस लेने की मांग को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को भी कर्मचारियों का धरना जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने सभासदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नगर पालिका परिषद में आए दर्जनों फरियादी अपनी समस्या लेकर इधर-उधर भटक रहे थे।
जानकारी मुताबिक सभासदों ने दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में नपा के वर्तमान कर्मचारी अरविद श्रीवास्तव व रिटायर कर्मचारी योगेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। इससे क्षुब्ध नपाकर्मियों ने गत बुधवार को कार्यालय में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे ईओ डा. शुभनाथ व नपा चेयरमैन प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने एफआइआर वापस कराने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। महासंघ के अध्यक्ष असलम खा ने बताया कि सभासद द्वारा अरविद श्रीवास्तव के खिलाफ दर्ज कराए गए एफआइआर को वापस लेने की बात कही जा रही लेकिन रिटायर कर्मचारी योगेंद्र बहादुर पर कराया गया एफआइआर वापस नहीं लिया जा रहा। इसी कारण समस्त कर्मचारी दूसरे दिन भी अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि या तो एफआइआर वापस लिया जाए या फिर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम आगे की रणनीति बनाकर आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर शिवप्रकाश यादव, अनिल सिंह, दिनेश यादव व निशार खान आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment