मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चकसिकठी इस्लामपुरा गांव में हुआ दर्दनाक हादसा
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चकसिकठी इस्लामपुरा गांव में शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े सात बजे खेल खेल में किसी बच्चे ने अनजाने में घर के बाहर खड़ी पिकअप में चाभी लगा दी,जिससे गेयर छूट गया और गाड़ी झटके साथ आगे बढ़ गई। पिकअप के आगे बढ़ते ही खेल रहे अन्य बच्चों में तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए। एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके सगा बड़ा भाई और चचेरा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे का शव पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया। मुबाकरपुर थाने के चकसिकठी इस्लामपुर गांव का एक व्यक्ति शुक्रवार को सुबह गैरेज से अपनी पिकअप गाड़ी बाहर निकाल कर धुलाई कर रहा था। धुलाई करने के बाद घर के बाहर गेयर लगा कर खड़ा कर दिया था। इस बीच किसी बच्चे ने पिकअप पर चढ़ कर लगी चाभी से स्टार्ट कर दिया। अचानक गेयर छुट गया और गाड़ी झटका देकर आगे बढ़ गई। पास में ही खेल रहा सात वर्षीय मोहम्मद जैन पुत्र मोहम्मद मोफज्जल की गाड़ी के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय हसन मोहम्मद और चेचरा भाई पांच वर्षीय अलकमा पुत्र मोहम्मद परवेज गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया,जहां हालत गंभीर होने पर अलकमा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृत बच्चा दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था। बच्चे की मां दो दिन पूर्व कैंसर से पीड़ित पति मोहम्मद मोफज्जल को लखनऊ ले कर गई है। मौत की खबर सुनते ही दोनों घर के लिए चल दिए हैं। इधर परिवार के अन्य सदस्यों में चीख-पुकार मची रही।
Blogger Comment
Facebook Comment