मेहनाजपुर क्षेत्र में एक माह पूर्व मां-बेटी की हुई थी हत्याइ पिता ने बेटी की पीएम रिपोर्ट पर उठाये थे सवाल
आजमगढ़ : मेहनाजपुर क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व मां-बेटी की हुई हत्या के बाद बेटी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उसके पिता ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया था। पिता की मांग पर डीएम ने गजाला के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। डीएम के आदेश पर रविवार को पुलिस ने एसडीएम पंकज श्रीवास्तव की मौजूदगी में मृत गजाला के शव को कब्र से निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मेहनाजपुर क्षेत्र के ढाखा (ढकवा) गांव निवासी 38 वर्षीय नूरीन पत्नी निशार व उसकी पुत्री 16 वर्षीय गजाला की पांच अक्टूबर की रात को हत्या कर दी गई थी। नूरीन का शव दूसरे दिन गांव के पास स्थित धान के खेत से मेहनाजपुर पुलिस ने बरामद किया था। जबकि पुत्री गजाला का शव घर से लगभग आठ सौ मीटर दूर गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव स्थित एक कालेज के पास पानी से भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया था। नूरीन के शव का मेहनाजपुर पुलिस ने आजमगढ़ व गजाला के शव को सादात थाने की पुलिस ने गाजीपुर जिले में पोस्टमार्टम कराया था। नूरीन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का डाक्टरों ने पुष्टि की थी। जबकि गाजीपुर में हुए गजाला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने उसकी मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से होने का उल्लेख करते हुए विसरा को सुरक्षित कर लिया था। दोहरे हत्याकांड में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने खुलासा किया तो आरोपित शुभम ने बताया कि वह दोनों की गला दबाकर हत्या की थी। जबकि पोस्टमार्टम रिपेार्ट में दोनों के मौत का कारण अलग-अलग डाक्टरों ने दर्शाया है। इधर मृत गजाला के पिता निशार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। उसने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा था। पिता की मांग पर गजाला के शव को डीएम ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment