पहले 90 लाख फिर 35 लाख की मांग की गई , भयभीत दूकानदार को मिली पुलिस की सुरक्षा
आजमगढ़: जिला अस्पताल के पास मेडिकल हाल और पैथोलॉजी संचालक से लाखों की रंगदारी मांगी गई है। बदमाशों ने दस दिन पूर्व चिट्ठी भेजकर 90 लाख रुपये और फिर तीन दिन पहले दूसरा पत्र भेजकर 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही रुपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही पैथोलॉजी संचालक और उसका परिवार भयभीत है। सुरक्षा के लिए पीड़ित के साथ दो पुलिसवालों की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिस अपने स्तर से पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित राहुल गुप्ता शहर के बलरामपुर मुहल्ले का निवासी है। उसका जिला अस्पताल गेट के पास मेडिकल हाल और पैथालाजी है। राहुल की मेडिकल शॉप और पैथोलॉजी दोनों अच्छी खासी चलती है। शहर कोतवाल अनिल सिंह के मुताबिक राहुल गुप्ता के घर के बाहर कोई बदमाश दस दिन पूर्व एक पत्र फेंककर फरार हो गया। इसमें 90 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाश ने रुपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी थी। पत्र मिलने के बाद राहुल गुप्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले को मजाक समझकर मौन साध गई। 18 नवंबर को राहुल के यहां पुन: पत्र भेजा गया। जिसमें बदमाश ने रकम कम करते हुए 35 लाख रुपये कर दिया। साथ ही रुपये न मिलने पर परिवार सहित राहुल की हत्या करने की धमकी दी। दोबारा पत्र भेजे जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस सत्यतता जानने के लिए राहुल के पैथोलॉजी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें बुलेट से दो युवक हेलमेट पहने हुए दिख रहे हैं। उनकी पहचान नहीं हो सकी। ना ही बुलेट बाइक का नंबर ही पहचान में आया। पुलिस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राहुल की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध केस दर्ज कर सुरक्षा की दृष्टि से राहुल के साथ दो पुलिसवालों की ड्यूटी लगा दी है। सीओ सिटी इलामारन ने बताया कि बदमाशों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पत्र पर बदमाश ने सिर्फ के लिखा हुआ है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment