आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी को सोमवार की रात सोते समय अगवा कर गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। किशोरी बेहोशी हाल में अपने घर के पीछे पड़ी हुई थी। उधर से गुजर रही पड़ोसन ने उसे बेहोशी के हाल में देखा। घटना के संबंध में मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजवा दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़ित किशोरी रौनापार के एक गांव की रहने वाली है। उसके बुआ का घर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में है जहां पर वह रहकर कक्षा छह में पढ़ती है। सोमवार की रात एक शादी में किशोरी के फूफा और बुआ कहीं चले गए थे। किशोरी अपनी बुआ की बेटी के साथ चारपाई पर सोई हुई थी। रात को गांव का युवक कर्मनाथ दुबे उर्फ कल्लू पहुंचा और सोते समय किशोरी को अगवाकर उसके मकान के पीछे ले गया और उससे दुष्कर्म किया। किशोरी बेहोश हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गया। भोर में पड़ोसी महिला ने जब देखा कि किशोरी चारपाई से गायब है तो उसे ढूंढने लगी। मकान के पीछे किशोरी बेहोशी हाल में पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर किशोरी की बुआ और फूफा पहुंच गए। सभी लोग उसे लेकर थाने पहुंचे और केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजवा दिया गया। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment