एसपी के आदेश पर हुआ मेडिकल परीक्षण, पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को अगवा कर गन्ना के खेत में बंधक बना कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है की घटना को थाना पुलिस दबाने में लगी रही। वहीँ एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने मामले की जानकारी होते ही आदेश दिया तो पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 13 वर्षीया किशोरी अपने भाई के साथ बचपन से अपने नाना के घर सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि बुधवार की शाम गांव का एक लड़का अपने साथियों के साथ उसकी बहन को अगवा कर लिया और गांव के एक गन्ने के खेत में किशोरी को बंधक बना कर दो साथियों के साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार की शाम तक लड़की का कुछ पता न चलने पर उसके परिजन डायल 112 को सूचित किए। मौके पर पहुंची पुलिस कथित आरोपित को पकड़ कर थाने लायी। बताया जा रहा है की इसके बाद लड़के के परिजन सुलह समझौत में लगे रहे और पुलिस के दबाव में लोग लड़की को लेकर थाना में पहुंचे। पीड़िता के परिजन पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे । शुक्रवार को मामले की जानकारी होने पर एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश पर एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे, सीओ सिटी इलामारन को सिधारी थाने पंहुचे और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा गया। सिधारी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़िता के मामा ने जो तहरीर दी थी उसके अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है। अब दूसरी आई तहरीर पर जांच रिपोर्ट के बाद विवेचना में धारा की बढोत्तरी की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment