हैंडपंपों , सडकों ,सामुहिक विवाह तथा कन्या सुमंगला योजना पर विस्तार से डीएम व सीडीओ ने की चर्चा
आजमगढ़ 07 नवम्बर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद एवं विधायकगण के साथ विकास कार्याें व जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर एक्सीयन जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में 672 हैण्डपम्प लग चुके हैं, अभी 338 हैण्डपम्प अवशेष हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधान सभावार हैण्डपम्पों की सूची बनाकर सांसद तथा विधायकगणों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने एक्सीयन जल निगम को निर्देश दिये कि जहाॅ-जहाॅ हैण्डपम्प लगे हैं, वहाॅ के पानी को चेक करायें, यदि गंदा पानी आ रहा है तो उसकी रिपोर्ट बनाकर कार्ययोजना सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एक्सीयन पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि विधान सभावार 5 करोड़ रू0 तक के सड़कों की स्थिति शासन स्तर पर लम्बित है। आगे उन्होने बताया कि तहसील तथा विकास खण्डवार नई सड़कों के अन्तर्गत 30 सड़कें हैं, तथा व्यापार निधि के अन्तर्गत 47 सड़कें हैं, इस पर जिलाधिकारी ने एक्सीयन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधान सभावार उक्त सडकों की सूची बनाकर प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रत्येक विधान सभा के मा0 जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि आपके क्षेत्रों में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना तथा कन्या सुमंगला योजना से संबंधित पात्र लाभार्थी हों तो उसकी सूची उक्त संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) में अब तक की गयी कार्यवाही की विधान सभावार रिपोर्ट बनाकर प्रत्येक जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 जन प्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, टेलीफोन से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। इस अवसर पर सांसद लालगंज संगीता आजाद, विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन, विधायक गोपालपुर नफीस अहमद, विधायक मुबारकपुर के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment