.

.
.

आजमगढ़ : रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल व ईयर फोन बरामद किया है

आजमगढ़ : शहर के बेलइसा क्षेत्र स्थित नीबी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह युवक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने की आशंका जता रहे हैं तो पुलिस हत्या की आशंका से इनकार किया है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल व कान में लगे ईयर फोन बरामद किया है। जिससे संभावना जताई गई है की उक्त युवक इयरफोन लगा रेल ट्रैक पर था और ट्रेन की चपेट में आगया।
सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज निवासी 25 वर्षीय किशन गोंड बेलइसा स्थित कृषि मंडी के पास मिठाई की दुकान पर काम करता था। बुधवार की सुबह आसपास के लोग शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो उसका शव देख पुलिस को सूचना दिए। एसओ केशव द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किशन बुधवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर गया होगा। कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुनने के कारण उसे ट्रेन आने का पता नहीं लगा होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। मृतक के शरीर के दाहिने हिस्से में चोट के निशान है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन की जा रही है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 12 दिसंबर को किशन की शादी थी। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़ा था। वहीं आसपास के लोगों में हत्या कर शव फेंके जाने की चर्चा व्याप्त है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment