आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक युवती ने पोखरी में कूदकर जान दे दी। पुलिस की मौजूदगी में देर रात शव को बरामद किया गया। बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के रिश्ते के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है की युवती मंगलवार की शाम गायब हो गई। परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह गांव के ही एक युवक के साथ उसके घर में है। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो वह घर वालों को देखकर डर गई और वहां से दौड़ते हुए निकल गई। गांव के सिवान में स्थित पोखरे में उसने छलांग लगा दी। कुछ देर बाद पोखरे के किनारे पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ दिनेश कुमार यादव ग्रामीणों की मदद से पोखरे में जाल डालकर शव को बाहर निकलवाया। बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से चल रहा था। युवती के माता-पिता गुजरात रहते हैं, वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। एसओ ने बताया कि युवती के बुआ के पुत्र की तहरीर पर गांव के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक फरार है।
Blogger Comment
Facebook Comment