.

.
.

आजमगढ़ महोत्सव' पर जगमगाएंगे शहर के तिराहा व चौराहा

जजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलावा बाहर के विभिन्न विधाओं के नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे

आजमगढ़ : आजमगढ़ महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक और पहल की जा रही है। दिसंबर में 16,17 व 18 दिसंबर को जजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलावा बाहर के विभिन्न विधाओं के नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे। ऐसे में शहर के प्रमुख तिराहों व चौराहों को भव्यता प्रदान करने के लिए उसकी आकर्षक सजावट की जाएगी। हाफिजपुर चौराहा, जुनेदगंज चौराहा, भंवरनाथ चौराहा, करतारपुर तिराहा, पहाड़पुर तिराहा, सिविल लाइन स्थित घंटा घर चौराहा, अग्रसेन चौराहा नगर पालिका, नरौली पर तिरंगा तिराहा, गिरजाघर चौराहा, हरबंशपुर स्थित सुखदेव पहलवान तिराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, विश्वकर्मा मंदिर तिराहा, बेलइसा तिराहा और सिधारी हाइडिल तिराहा बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक अलग अनुभूति का अहसास कराते हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के संबंधित तिराहों व चौराहों की देखरेख करने के लिए गोद लेने वाले विभिन्न प्रतिष्ठान संचालक महोत्सव के पूर्व उसकी साफ-सफाई के साथ उसे और बेहतर बना दें। साथ ही उसे और आकर्षक बनाने के लिए सजावट आदि का इंतजाम कर लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment