अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगाव के पास हुआ हादसा, गनीमत रही की बस में थे मात्र 03 बच्चे
अतरौलिया/आजमगढ। स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसगाव के पास मंगलवार की सुबह एनएच 233 पर कोहरे के कारण स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और 02 बच्चे घायल हो गये। गनीमत यह रही की बस में उस समय मात्र तीन ही बच्चे मौजूद थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर अतरौलिया थाने की पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शहर के करतारपुर बाईपास स्थित स्कूल की बस मंगलवार कि सुबह अतरौलिया के केसरी सिंह चैराहा पर लगभग 7 बजे छात्रों को लेकर अपने विद्यालय शहर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बासगांव के समीप पहुंची वहां पर ट्रैक्टर से साइड लेते वक्त आगे चल रही ट्रक से पीछे से तेज रफ्तार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होने से 2 बच्चे घायल हो गये। घायलों में उत्तम 13 पुत्र नरेंद्र सिंह जो कि गोसाईगंज के निवासी हैं और सक्षम पुत्र शैलेंद् प्रताप सिंह उम्र 10 वर्ष जो कि जिला अयोध्या का निवासी है। वह अपने नाना के घर भीलमपुर छपरा आया हुआ था और ड्राइवर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। ड्राइवर ने बताया कि केसरी सिंह तिराहे पर दो बच्चों को लेकर हमको बासगांव में कुछ बच्चों को लेना था। जैसे ही बासगांव यूबीआई बैंक के पास पहुंचे यह दुर्घटना घट गई। घायल को स्थानीय अस्पताल ने भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment