आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर जौनपुर मार्ग पर नगरैया गांव के समीप शुक्रवार को बाईक से मुहम्मदपुर आ रहे बाइक सवार भतीजा और चाची अज्ञात चार पहिया वाहन के चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये,जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर परिजनों में कोहराम मचा है।सरायमीर थाने के रंगडीह गांव के 45 वर्षीय रेखा राय पत्नी राकेश राय व 22 वर्षीय प्रशांत राय पुत्र रामायण राय व राकेश राय अलग अलग बाईक से बनारस दवा लेने के लिए घर से मुहम्मदपुर जाने के लिए निकले। कि जैसे ही प्रशांत राय बाईक से अपनी चाची रेखा को लेकर नगरैया गांव से पहुंचा कि मुहम्मदपुर की ओर से तेजगति से जा रही चार पहिया वाहन प्रशांत राय की बाईक को टक्कर मारते हुए भाग निकला। जिससे गिर कर प्रशांत राय व रेखा राय बुरी तरह से घायल हो गये । पीछे से आ रहे रेखा राय के पत्नी राकेश राय ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये,जहां दोनों चाची रेखा राय व भतीजे प्रशांत राय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment