.

.
.

आजमगढ़ : भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन किया गया

खरिहानी क्षेत्र स्थित अम्बिका ऑटो फ्यूल पर किसान मेले में किसानो को कृषि यंत्रों, कीटनाशक, एवं उन्नत शील बीजो के बारे में जानकारी दी गई 

आजमगढ़ : जिले के खरिहानी क्षेत्र स्थित अम्बिका ऑटो फ्यूल पर भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें कृषि से संबंधित सभी यंत्रो को दर्शाया गया एवं उसके उपयोग की सभी बारीकियां समझायी गयी। उसमे किसानों के लिए कृषि से संबंधित कीटनाशक एवम मृदा परीक्षण विशेषग्यो द्वारा कराया गया एवं उन्नत शील बीजो के बारे में भी जानकारी दी गयी। भारत पेट्रोलियम के विक्रय अधिकारी श्री तिलक राज जी द्वारा यह भी किसानों को समझाया गया कि ईधन एक ऐसी चीज है जिसका बचाव ही उपयोग का सबसे बड़ा माध्यम है इसके लिए उन्होंने उपस्थित किसानों से अपील किया कि वो जब भी पंप पर जाये तो अपने वाहन को बंद करके के ही तेल है और जब खेतो में पम्पिंग सेट लगाए तो पाइप को बिछा कर ही पंप को स्टार्ट कर ताकि ईधन का बचाव हो सके । मेले में आये सर्प रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र पांडेय ने किसानों को जागरूक किया खेतो में काम करते समय यदि कोई विषधर साँप काट ले तो पहले उसे दो जगह चौड़े कपड़े से बाध ले एवम झाड़ फूक के चक्कर मे न पड़े बल्कि डॉ से तुरंत संपर्क करे इसी क्रम में अम्बिका ऑटो फ्यूल के संचालक श्री अजित सिंह ने टू व्हीलर वाहन लिए MAK Quick Lube आयल चेंज मशीन के द्वारा आयल चेंज करने के लिए लोगो को जागरूक किया ।इस मशीन से आयल चेंज कराने से इंजन में जमा हुवा कार्बन साफ हो जाता है जिससे इंजन लाइफ एवम पिकअप व माइलेज बढ़ जाता । इसी क्रम में जीवकर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड गांधीनगर गुजरात की तरफ से इसके विक्रय अधिकारी के द्वारा किसानों को उन्नत शील बीजो के में बताया गया और जीवकर के प्रोडक्ट के बारे में भी बताया।इसमे प्रमुख रूप उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित किसान भाई एवम ग्रामप्रधान श्री शोभनाथ यादव, राजेश चौहान, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरीश चंद यादव, अनिरुद सिंह, पप्पू सिंह, वेदप्रकाश शर्मा (ग्रामप्रधान भटौली) आदि लोग उपस्थित थे


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment