.

.
.

आजमगढ़ : हवन पूजन के बाद सठियांव चीनी मिल में चौथे पेराई सत्र की प्रक्रिया हुई शुरू

इस बार मिल ने 50 लाख कुन्तल गन्ना क्रश का लक्ष्य रखा है - बी के अबरोल, प्रधान प्रबंधक

आजमगढ़ : जिले की इकलौती औद्योगिक ईकाई दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में चौथे पेराई सत्र के लिए बुधवार को अपराह्न तीन बजे मंत्रोच्चारण, हवन पूजन, आरती के बाद मिल सचिव बी के अबरोल, उपसभापती पराग यादव व डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने संयुक्त रूप से पंडित जी के देख रेख में ब्यालर के अंदर अग्नि प्रवाहित किया। सठियांव मिल पेराई के लिए तैयार है। पेराई सीजन चालू करने की प्रक्रिया में पहली कड़ी ब्यालर है। क्योंकि इसके बल पर पूरे पेराई सत्र में मिल को बिजली मिलतीं है। प्रधान प्रबंधक बी के अबरोल के अनुसार ब्यालर एक सप्ताह के अंदर स्टीम के साथ मिल चलाने के लिए तैयार हो जायेगा। इस बार मिल ने 50 लाख कुन्तल गन्ना क्रस का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर जी एम व डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की शिकायत या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गन्ना तौल व पर्ची बितरण में पारदर्शिता रखीं गईं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह,प्रभारी मुख्य अभियंता मायाराम यादव, बीरेंद्र सिंह, राम अवध यादव, रणधीर सिंह, सुरेश राम, भृगु नाथ सिंह के साथ किसान नंदा यादव, जनार्दन सिंह, कैलाश यादव, कमला यादव, सीताराम यादव, अधिकारी राधेश्याम पासवान, बी के मिश्रा,वैष्णो तिवारी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment