.

.
.

गाँधी जी के स्वच्छता विचार को पीएम मोदी ने एक संकल्प के तौर पर लिया है - नीरज शेखर , सांसद

आजमगढ़ सदर विधानसभा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में निकली गांधी संकल्प यात्रा

आजमगढ़ :: भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चल रही गांधी संकल्प यात्रा का आज सदर विधानसभा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में कम्हनपुर गांव से शुभारम्भ हुआ वहां से यात्रा देवारी , भवनाथ , करतारपुर ,अराजीबाग पहाड़पुर, तकिया , चौक होते हुए सिविल लाइंस स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर पहुंची जहां चौपाल कार्यक्रम के पश्चात रात्रि विश्राम हुआ। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जो सपना देखा था। उसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प के रूप में लिया और सरकार बनने के बाद स्वच्छता और स्वास्थ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सिंगलयूज प्लास्टीक जो प्रर्यावरण और स्वास्थ के लिए गंभीर ख़तरा है के उपयोग को रोकने के लिए, गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से जनजागरुकता बढ़ाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने पौधारोपण करने, नदियों तालाबों को साफ रखने का आग्रह किया जा रहा है । बिना जन-जागरूकता के यह कार्य असम्भव है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। जन जागरूकता के जिस संकल्प के साथ यह पदयात्रा शुरू हुई थी आज मैं कह सकता हूं आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की मेहनत से पदयात्रा का उद्देश्य पूर्ण हुआ है। सदर विधानसभा हाफिजपुर मंडल और नगर मंडल में गांधी संकल्प यात्रा जहां से भी गुजरी कार्यकर्ताओं और आम जन ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। कुर्मी टोला में नगरपालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने गांधी संकल्प यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर डा.श्याम नारायण सिंह, माला द्विवेदी, पंकज सिंह कौशिक, पवन सिंह मुन्ना, आशुतोष पाठक, अवनीश मिश्रा, महेंद्र मौर्या, विनय प्रकाश गुप्त, विनोद उपाध्याय, हरिवंश मिश्रा, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, धन्जय राय, सचिदानंद सिंह, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, अजय सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा, प्रणीत श्रीवास्तव के साथ कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment