आजमगढ़: साज फाउण्डेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय गणेश प्रदर्शन गजानन 121 का आयोजन सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में किया गया, जिसका शुभारम्भ साहित्यकार डा कन्हैया सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह ने कहाकि संस्था कला क्षेत्र में नए प्रयोग करें, जनपयोगी भी हो, ऐसा सुयोग विरले ही मिलता है। वहीं कन्हैया सिंह ने ऐसे आयेाजन को सांस्कृतिक हित में बताया। प्रदर्शन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए संस्था सचिव निदेशिका श्रीमती संतोष सिंह ने कहाकि साज फाउण्डेशन की स्थापना 2000 वर्ष में हुई थी। समाज को तन-मन-धन से स्वस्थ रहने में सहयोग प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है। श्रीमती सिंह ने बताया कला ऐसा माध्यम है जब तक तीनो का सामंजस्य नहीं होता कालातीत कृति की संरचना संभव नहीं। संरक्षक डा अजय प्रताप सिंह ने बताया कि कला जब सामाजिक सरोकार से संबंधित हो तो सकारात्मक वातावरण बनता है। बेस्ट ऑफ़ वेस्ट के माध्यम से संस्था कई वर्षों से अनुपयोगी वस्तुओ को अपनी कला में समाहित करके एक तरफ पर्यावरण का स्वच्छ बना रहा है दूसरी तरफ शिल्पियों को आर्थिक मजबूती भी प्रदान कर रहा है। हाथों में छिपे हुनर को प्रशिक्षण देकर श्रीमती संतोष सिंह द्वारा राष्ट्रहित में बड़ा सहयोग किया जा रहा है, जो सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे डा कन्हैया सिंह ने गणेश के विभिन्न अंगों के अध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया। अंत में संस्था के अध्यक्ष कैप्टन उमाशंकर सिंह ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रणीत श्रीवास्तव, बिजेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment